WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Police Economics Questions in Hindi 2024

UP Police Economics Questions in Hindi 2024 इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Police Economics Questions in Hindi  के परीक्षा में बार बार आने वाले प्रश्नों का संग्रह देने वाले है जो UP Police Constable बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले है तथा उनकी key facts भी विस्तार के रूप में नीचे दिए हुए है

UP Police Economics Questions in Hindi प्रश्न और जवाब

UP Police Economics Questions in Hindi 2024

प्रश्न -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई |

1992 में |

Key Points 

  • 1992 में फेरवानी समिति की अनुशंसा पर की गई थी ।
  • यह भारत का सबसे बड़ा विद्या बाजार है और दुनिया के टॉप 10 शेयर बाजार में से एक है इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय शेयर बाजार को
  • सरल और पारदर्शी बनाना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर बाजार में निवेश कर सके।
  • 1994 में एनएससी पहली बार भारतीय शेयर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी।

प्रश्न -वस्तु एवं सेवा कर क्या है |

एक प्रत्यक्ष कर को गंतव्य आधारित कर कहा जाता है

Key Points 

  • मूल रूप से कर या तो मूल आधारित या गंतव्य आधारित हो सकता है जहां वस्तुओं या वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है वहां उत्पत्ति आधारित कर या उत्पादन कर लगाया जाता है गंतव्य आधारित कर वहा लगाया जाता है जहां वस्तुओं और सेवाओं का उपयोग किया जाता है भारतीय संविधान के 101 वे संविधान संशोधन के तहत जीएसटी GST को लाया गया था

प्रश्न -DATAA पूर्ण रूप क्या है |

DATAA पूर्ण रूप डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस एग्रीमेंट है ।

UP Police Economics Questions in Hindi की तरह और भी लेख जरुर पढ़े |

Online test 
UP Police Constable Economics Questions in Hindi 2024

Most Importent Current Affairs for UP Police 2024

Most Impotent Question For UP Police 2024

    उत्तर प्रदेश के Most Impotent Current Affairs 2023 पार्ट 1 

    Up Police Constable Notes in pdf download 2024 

     UP police notes बार बार आने वाले प्रश्न 2024 || अर्थशास्त्र के नोट्स in pdf 

    UP General Knowledge Noteप्राप्त करे
    General Knowledge One Liner Book प्राप्त करे
     UP Current Affairs Most Impotent Question 2023 पार्ट 2प्राप्त करे 
    Up Police Constable 2024 आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद के आने वाले प्रश्न  प्राप्त करे
    • आयकर 1961 के संबंध में डाटा डाटा DATAA पूर्ण रूप डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस एग्रीमेंट है ।
    • यह  संधि है जिस पर दो देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं
    • एक देश को एक आशिक गंतव्य बनाने के साथ-साथ निवासी भारतीयों को कई बार करो का भुगतान करने से राहत पाने में सक्षम बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं ।

    प्रश्न -भारतीय कंपनी को प्रतिफल की प्राप्ति की तारीख में  से पूंजी लिखित (कैपिटल इन्वेस्टमेंट) जारी करने के लिए कितना समय दिया जाता है
    60 दिन दिए जाते हैं

    प्रश्न-RERA का पूर्ण रूप क्या है फुल फॉर्म क्या होती है।

    रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी

    UP Police Constable Economics Questions in Hindi Most Importent Topic

    Key Points 

    • रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी इसका गठन 1 में 2016 को हुआ था इसका उद्देश्य धोखाधड़ी रोकना पारदर्शिता सुनिश्चित करना हितों की रक्षा जागरूकता का प्रसार करना है

    प्रश्न-आय के पांच मदो के तहत दी गई आय को जोड़ने के बाद प्राप्त राशि को क्या कहते हैं
    ग्रॉस टोटल इनकम (सकल कुल आय)

    Key Points 

    • और किसी देश की उत्पादन व्यवस्था में अंतिम उपभोक्ता के हाथों में जाने वाली वस्तु या देश के पूंजीगत साधनों के विशुद्ध जोड़ का ही
      राष्ट्रीय आय कहते हैं |
    • किसी देश के नागरिकों को सकल घरेलू एवं विदेशी आउटपुट को सकल राष्ट्रीय आय कहते हैं|

    प्रश्न-भारतीय बैंकिंग में RTGS आरटीजीएस का पूरा नाम क्या है
    रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट

    UP Police Economics Questions in Hindi बार बार आते है ऐसे प्रश्न बिलकुल ना छोड़े

    प्रश्न- IFSC आईएफएससी का पूरा नाम क्या है
    इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड यह किसी भी बैंक के क्षेत्र का एक निश्चित कोड होता है

    प्रश्न -राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन क्यों किया गया था 

    भारत में विकास मामलों पर निर्णय लेने और विचार विमर्श करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के रूप में राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया गया

    Key Points 

    • राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना भारत सरकार के एक कार्यपालिका संकल्प द्वारा की गई थी ।
    • जो 1946 में के सी नियोगी की अध्यक्षता में गठित परमादर्शदात्री नियोजन मंडल का नाम बदलकर 6 अगस्त 1952 राष्ट्रीय विकास परिषद कर दिया गया
    • यह योजना आयोग अब नीति आयोग की तरह सलाहकार संस्था है । यह ना तो संवैधानिक है और ना ही एक सांविधिक निकाय है लेकिन प्रधानमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं
    • इसमें निम्नलिखित लोग सम्मिलित होते हैं
    • 1 योजना आयोग अब नीति आयोग के सभी सदस्य
    • 2 सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
    • 3 सभी केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक/ मुख्यमंत्री
    • 4 सभी संघीय कैबिनेट मंत्री
    UP Police Economics Questions in Hindi के बारे में अंतिम शब्द |

    अगर आप को हमारी  UP Police Economics Questions in Hindi 2024 पसंद आ रही है तो आप कमेन्ट के जरिये हमें प्रोत्साहित कर सकते है जिससे हमारी टीम और महेनत करके आप को अच्छे अच्छे प्रश्न का संग्रह ला सके | online test

    #1. 4.उत्तर प्रदेश में ही स्थित रानीपुर वन्यजीव अभ्यारण्य जो है यह देश का कौनसा टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है ? this is the good site

    waaw

    #2. 2 उत्तर प्रदेश का पहला डाटा सेंटर कहां पर खुलने वाला है

    #3. 3 किसने 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की भी घोषणा कर दी है

    Finish

    Results

    -

    Passed ! Congratulation

    Failed ! Sorry फिर से कोशिश करे |

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top