UP police notes बार बार आने वाले प्रश्न 2024 || अर्थशास्त्र के नोट्स in pdf
UP police notes बार बार आने वाले प्रश्न 2024 || अर्थशास्त्र के नोट्स in pdf बार बार आने वाले प्रश्न आपको बार बार देखने को मिलते है | अगर आप UP Police Constable , Up Police SI की तयारी में लगे है तो इस लेख के माध्यम से हम आपको अर्थशास्त्र के वे प्रश्न provide करने जा रहे है जो UP Police Constable , Up Police SI के लिय बहुत ही महत्वपूर्ण है UP Police Constable , Up Police constable और अन्य सरकारी भर्ती की तैयरी में लगे है तो हमारी टीम के दूवारा जो Notes तैयार किये जा रहे है सभी विषय के नोट्स आपको अच्छे से याद कर ले आपके हर सरकारी एग्जाम में जरुर देखने को मिलेगे |
UP Police Notes अर्थशास्त्र में ऐसे प्रश्न देखने को मिलते है
UP police notes बार बार आने वाले प्रश्न 2024 || अर्थशास्त्र के नोट्स in pdf अगर आप अर्थशास्त्र विषय को अच्छे से समझना चाहते हो तो हमारी टीम ने अर्थशास्त्र के नोट्स तैयार किये है जो आपको बिलकुल फ्री में दिए जा रहे है आप इन नोट्स से सरकारी एग्जाम को पास कर सकते है अगर आपको हमारे उपलब्द कराये गए नोट्स पढना चाहते है और सरकरी नोकरी में अपना स्थान बनाना चाहते है तो आप को यहाँ रोजाना पढ़ के तैयारी भी कर सकते है
प्रश्न -कर योग्य क्या होता है
अवैध व्यवसाय से अर्जित लाभ को कर योग्य होता हैं
प्रश्न -भारत में मुद्रास्फीति लक्ष्य कारण
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है मुद्रा इस प्रति लक्ष्य कारण का अर्थ मूल रूप से मुद्रा इस प्रति को एक विशिष्ट समय सीमा के अंदर लक्षण स्तर पर लाना है यह सिद्धांत इस विश्वास पर आधारित है कि मूल्य स्तर था बनाए रखने से दीर्घकालिक आर्थिक विकास सर्वोत्तम मुद्रास्फीति रूप से प्राप्त होता है और मुद्रास्फीति इस भारती को नियंत्रित करके मूल्य स्थिरता प्राप्त की जाती है
प्रश्न- सतत विकास क्या होता है
संसाधनों का उपयोग करने की आवश्यकता और उन्हें भविष्य के लिए संरक्षित करना तथा इन दोनों को संतुलित करना सतत विकास कहलाता है भविष्य की पीढ़ीयां को अपनी जरूरत को पूरा करने की क्षमता से समझौता के बिना वर्तमान की जरूरत पूरी करने को सतत विकास कहते हैं सतत विकास की अवधारणा से हमारे सामने आने वाले पर्यावरणीय सामाजिक और आर्थिक सीमाओं के बारे में जागरूकता के खिलाफ अलग-अलग प्रति स्पर्धा की जरूरत को संतुलित करता है
प्रश्न-भारत की व्यापार नीति और कार्य प्रणाली की सातवीं समीक्षा कब आयोजित की गई
जनवरी 2021 में आयोजित की गई थी भारत की व्यापार नीति और कार्य प्रणाली की सातवीं समीक्षा स्विट्जरलैंड के जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के द्वारा जनवरी 2021 में की गई थी व्यापार नीति समीक्षा विश्व व्यापार संगठन की निगरानी प्रणाली के तहत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिस सदस्य देशों के व्यापार और संबंधित नीतियों का विश्व व्यापार संगठन द्वारा जांच की जाती है
प्रश्न-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है के तहत नाबार्ड के साथ 5000 करोड़ की आरंभिक राशि से सूक्ष्म सिंचाई कोर्स बनाया गया है इसमें से 2000 करोड रुपए 2018-19 और 3000 करोड रुपए का इस्तेमाल 2019-20 के दौरान किया जाना है ।
12 जुलाई 1982 को भारतीय रिजर्व बैंक के कृषि ऋण कार्य और तत्कालीन कृषि पुनविर्ती और विकास निगम के पनवर्ती कार्यों को स्थानांतरित कर नाबार्ड की स्थापना की गई यह एक समय अधिक निकाय है जिसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम 1981 के तहत स्थापित किया गया है यह मुख्य रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्र पर केंद्रित संस्था है जो कृषि और ग्रामीण विकास हेतु प्रदान करने वाला शीर्ष बैंकिंग संस्थान है नाबार्ड का मुख्यालय मुंबई में स्थित है
Up Police Notes Economics के कैसे प्रश्न आते है
प्रश्न – मानव विकास सूचकांक कब जारी हुआ है
मानव विकास सूचकांक की अवधारणा अर्थशास्त्री महबूब उल हक के द्वारा दिया गया था प्रथम मानव विकास सूचकांक वर्ष 1990 में जारी किया गया था
प्रश्न -समावेशी इंटरनेट सूचकांक क्या है
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा प्रकाशित किया गया यह सूचकांक यह निर्धारित करता है कि इंटरनेट किसी देश में लोगों के लिए कितना सहज सुलभ और प्रस्किंग है इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं और नीति निर्माता को वह सूचना प्रदान करता है जिनकी सहायता से विभिन्न वर्गों तक इंटरनेट का लाभकारी प्रयोग सुनिश्चित किया जा सके यह इंटरनेट से संबंधित निम्नलिखित कर आधार पर विभिन्न देशों का आकलन करता है
- सुलभता
- कम खर्चे में उपलब्धता
- प्रासंगिकता
- तत्परता समावेश इंटरनेट सूचकांक 2021 में स्वीडन पहले स्थान पर रहा वही बुरुंडी अंतिम स्थान पर रहा भारत को थाईलैंड के साथ 49 में स्थान पर रखा गया
UP police notes most impotent Economics Question
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम जारी कब हुआ
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम सीमा भारत से बाहर रहने वाले व्यक्ति द्वारा प्रतिभूति के स्थानांतरण या निगम के लिए विनिमय प्रदान करता है । भारत में विदेशी मुद्रा लेनदेन के प्रशासन के लिए कानूनी ढांचा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 द्वारा प्रदान किया गया है फेमा 1 जून 2000 से प्रभावित हुआ इसका मुख्य उद्देश्य विदेशी व्यापार तथा भुगतानों को आसान बनाना है और विदेशी मुद्रा बाजार का अनुरक्षण और संवर्थन करना है
Up Police Notes ये टॉपिक जरुर पढ़े अगर इस बार वर्दी लेनी है
Up Police Constable 2024 आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद के आने वाले प्रश्न 19 January 2024
UP Current Affairs for UP Police Constable 2024 || up police current affairs in hindi pdf 19 January 2024
UP Police Constable 2024 Current Affairs Notes || Up Police current affairs in pdf 18 January 2024
UP Police 2024 GK Notes वस्तु और सेवा कर वाले प्रश्न, || Up Police 2024 Question || hindi 18 January 2024
Up Police Constable Notes 2024 में आने वाले वाणिज्य और व्यापार प्रश्न 15 January 2024
up police notes in pdf 2024 || Up Police Notes 9 January 2024
प्रश्न फेमा क्या करता है
भारत में निवासी व्यक्ति को फेमा 1999 की धारा 2 में परिभाषित किया गया है कुछ अपवादों को छोड़कर संबंध वित्तीय वर्ष के दौरान 182 दिनों से अधिक समय तक भारत में रहने वाला व्यक्ति
भारत में पंजीकृत या निगमित कोई भी व्यक्ति या निकाय कॉरपोरेट भारत में कार्यालय शाखा या एजेंसी जो भारत के बाहर निवासी व्यक्ति के स्वामित्व या नियंत्रण में है
भारतीय आयकर अधिनियम के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति पर आयकर लगाने से पहले उसके निवास स्थिति की जांच की जाती है
यदि कोई व्यक्ति संबंध वित्तीय वर्ष में 182 दोनों या उससे अधिक दिनों के लिए भारत में रहता है तो उसे एक निवासी माना जाता है
- सूचकांक की गणना के प्रमुख संकेतक
- जीवन प्रत्याशा जीवन के समय अनुमानित जीवनकाल
- स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष
- प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय
प्रश्न -केंद्र सरकार द्वारा कृषि अवसंरचना कोश की स्थापना कब हुई
केंद्र सरकार द्वारा कृषि अवसंरचना कोश की स्थापना की गई है इसके तहत एक लाख करोड रुपए की वित्तीय पोषण की सुविधा दी गई है इस योजना के तहत ऋण पर ब्याज में 3% की छूट प्रदान की जाएगी साथ ही ऋण जारी करने वाला संस्था को दो करोड रुपए तक के रन पर बैंक गारंटी सरकार द्वारा दी जाएगी इस योजना की अवधि वित्तीय वर्ष 2020 से 2029 तक निर्धारित की गई है
प्रश्न -भारत में प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र कांडला बंदरगाह कहाँ है
ये गुजरात राज्य के कच्छ जिले में स्थित बंदरगाह है इस बंदरगाह पर नियंत्रण भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय का है कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है
प्रश्न -भारत में हरित क्रांति कब हुई
भारत में हरित क्रांति 1966.67में तृतीय पंचवर्षीय योजना के दौरान चावल और गेहूं की खेती के लिए उच्च उपज देने वाले किस्म को प्रचलन में लाया गया था भारत में हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को कहा जाता है विश्व हरित क्रांति के जनक नॉर्मन ई बोरलॉग है हरित क्रांति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अमेरिकी वैज्ञानिक डॉक्टर विलियम गैड ने किया था भारत में गेहूं की खेती में हरित क्रांति को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ था भारत के पश्चिमांतर भागों जैसे हरियाणा पंजाब पश्चिम उत्तर प्रदेश इत्यादि में गेहूं और चावल के उत्पादन में तीर वृद्धि हुई थी
प्रश्न -भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई
हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिश पर 1 अप्रैल 1935 को हुई थी तथा वह आरबीआई अधिनियम 1934 के माध्यम से किया गया था 1 जनवरी 1949 को आरबीआई का राष्ट्रीयकरण किया गया था आरबीआई ने 1 को छोड़कर सभी करेंसी नोट जारी करता है तथा 1 को छोड़कर सभी नोटों पर आरबीआई के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं 1 के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं आरबीआई के पहले गवर्नर सर असबर्न ए स्मिथ ए स्मिथ थे तथा पहले भारतीय गवर्नर सीडी देशमुख थे
अगर आपको up police notes पसंद आ रहे है तो हमरी साईट पर लगातार बने रहे हम आपकी सरकारी नोकरी दिलवाने में पूरी तरह सहायता करेगे | up police notes से सभी नोट्स अच्छे से याद कर ले