Up Police 2024 total post 60244 इस ब्लॉक के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन फॉर्म कैसे भर सकते है इसके लिए क्या करना होगा कैसे तयारी करे उत्तर प्रदेश आरक्षी पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 में जो होने वाली है उसके लिए सरकार ने आवेदन मांगी है आप पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 में आवेदक से लेकर Best चयन कैसे कर सकते हैं
Up Police 2024 total post 60244 आरक्षी नागरिक पुलिसअगर पदों की संख्या की बात की जाए तो आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए निम्नलिखित पदों पर भर्ती होनी है
अनारक्षित -24102
EWS- 6024
अन्य पिछड़ा वर्ग -16264
अनुसूचित जाति-12650
अनुसूचित जनजाति-1204
उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कुल 60244 भर्ती होनी है
इन पदों पर महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं
Up Police 2024 total post 60244 आरक्षी नागरिक पुलिस पदों की संख्या किसी भी तरह बदली भी जा सकती है और भर्ती बिना कोई कारण बताएं निरस्त भी की जा सकती है यह सब नोटिफिकेशन में उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया हुआ है
Up Police 2024 total 60244 आरक्षी नागरिक पुलिसआवेदन की समय सारणी
- उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कब से लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं नीचे दिया हुआ है
- ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रारंभिक दिनांक 27.12.2023
- ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम दिनांक 16.01.2024
- शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन के अंतिम दिनांक 18.01.2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 के लिए कितनी फीस होगी
आवेदन करने के लिए आपको 400 अपनी फीस जमा करनी होगी
Up Police 2024 t 60244 आरक्षी नागरिक पुलिसउत्तर प्रदेश पुलिस के लिए योग्यता
भारत का नागरिक हो या तिब्बती शरणार्थी हो जो भारत में स्थाई निवास के अभिप्राय से पहले जनवरी 1962 के पहले भारत आया हूं
उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए शैक्षिक योग्यता
आपको 12th पास होना जरूरी है
जिसके पास ओ लेवल का प्रमाण पत्र होगा या प्रादेशिक सेवा में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक सेवड़ी होगी या सीसी राष्ट्रीय कैडेट कोर का भी सर्टिफिकेट होगा पुणे विद्यार्थी को अधिमानी माना जाएगा
Up Police 2024 total 60244उत्तर प्रदेश पुलिस भारती की प्रक्रिया किस तरह से होगा आपका चयन
Up Police 2024 t 60244 आरक्षी नागरिक पुलिस जो दिनांक बताई गई है सबसे पहले आपका आवेदन करना होगा जिसका आवेदन सही पाया जाएगा उनके ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र रखा जाएगा
- लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी
- लिखित परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा
- जिस परीक्षा में चार विषय दिए होंगे
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य हिंदी
- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता
- मानसिक अभिरुचि बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता
इस परीक्षा में कुल 150 पर्सन होंगे प्रत्येक सही उत्तर देने के लिए दो अंक आपको दिए जाएंगे और गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट ले जाएंगे
लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी
इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगी
Up Police 2024 total post 60244 आरक्षी नागरिक पुलिसअभिलेखों की जांच एव शारीरिक मानिक परीक्षण
लिखित परीक्षा में सफल पाया गया अभ्यर्थी से अभिलेख की समीक्षा एवं शारीरिक मानसिक परीक्षण सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी कुल रिक्त की संख्या के दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड द्वारा योग्यता के आधार पर राज्य के आरक्षण नीति के अनुसार इस परीक्षण के लिए बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का किया जाएगा
शारीरिक मानक परीक्षण InUp Police 2024 total post 60244
पुरुष अभ्यर्थियों को इन शारीरिक मानक से गुजरना होगा
अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सेंटीमीटर अभ्यर्थी की ऊंचाई होनी चाहिए
अन्य सभी के लिए 168 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी जरूरी है
अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी के लिए 77 सेंटीमीटर सीन होना आवश्यक
और अन्य भारती के लिए 79 सेंटीमीटर सीना का होना जरूरी है
के लिए 5 सेंटीमीटर सीना का फुलाव होना जरूरी है
महिला अभ्यर्थी के लिए अनुसूचित जनजाति को छोड़कर 152 सेंटीमीटर ऊंचाई होना जरूरी है
अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर होना चाहिए
महिला भारती के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए
Up Police 2024 total post 60244 पुरुष अभ्यर्थी के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिला विद्यार्थी के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी अन्यथा की स्थिति में अभ्यर्थी भारतीय से बाहर हो जाएगा
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम in Up Police 2024 total post 60244
Up Police 2024 total post 60244सामान्य ज्ञान
सामान्य विज्ञान भारत का इतिहास भारत का संविधान भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति भारतीय कृषि वाणिज्य एवं व्यापार जनसंख्या पर्यावरण एवं नगरीकरण भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था मानव अधिकार आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद भारत और उसके पड़ोसी देश के बीच संबंध विमुद्रीकरण अंतरराष्ट्रीय संगठन साइबर क्राइम वस्तु एवं सेवा कर पुरस्कार और सम्मान देश राजधानी मुद्राएं महत्वपूर्ण दिवस अनुसंधान एवं खोज पुस्तक और उनके लेखक सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
सामान्य हिंदी में यह सिलेबस आएगा
हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान हिंदी वर्णमाला तद्भव तत्सम पर्यायवाची विलोम शब्द अनेकार्थक वाक्यांश के स्थान पर एक शब्द समरूपी भिन्नार्थक अशुद्ध और शुद्ध वाक्य की पहचान लिंग वचन कारक सर्वनाम विशेषण क्रिया कल वाक्य अव्यय उपसर्ग प्रत्यय संधि समास विराम चिन्ह मुहावरे रस छंद अलंकार अपठित बोध प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएं हिंदी भाषा में पुरस्कार
संख्यात्मक योग्यता Up Police 2024 total post 60244
संख्या पद्धति संख्या पद्धति सरलीकरण दशमलव भिन्न मास और लास प्रतिशत अनुपात और समानुपात लाभ और हानि साधारण ब्याज चक्रवर्ती ब्याज औसत समय और कार्य समय और दूरी ग्राफ का प्रयोग मेंसुरेशन छठ
मानसिक योग्यता Up Police 2024 total post 60244
तार्किक आरेख संकेत संबंध विश्लेषण प्रत्यक्ष ज्ञान बोध शब्द रचना परीक्षण अक्षर और श्रृंखला शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता व्यवहारिक ज्ञान दिशा ज्ञान प्रभावित तारक आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण भाव का विनीश्य करना आदि
Nice
Pingback: When you see your ex for the first time after 2 year || Be Happy English Poem -
Pingback: up police notes in pdf 2024 || Up Police Notes - up police notes in pdf 2024 || Up Police Notes up police notes in pdf 2024 || Up Police Notes